13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिल्ड्रेन पार्क का जल्द होगा जीर्णोद्धार, डीएफओ ने पार्क का किया निरीक्षण

इंस्पेटिंग जज ने 21 मार्च को मॉनिंग वाक के दौरान चिल्ड्रेन पार्क की जर्जर स्थित को देख जताया था अफसोस

– इंस्पेटिंग जज ने 21 मार्च को मॉनिंग वाक के दौरान चिल्ड्रेन पार्क की जर्जर स्थित को देख जताया था अफसोस वीरपुर. नगर पंचायत वार्ड संख्या 03 कोसी कॉलोनी स्थित पूर्व से बने चिल्ड्रेन्स पार्क का शुक्रवार को डीएफओ प्रतीक आनंद ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि जल्द हीं चिल्ड्रेन्स पार्क का जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा. चिल्ड्रेन्स पार्क के भीतर चारों ओर आठ फिट चौड़ा पाथ बनाया जाएगा. इसके अलावे पार्क में बैठने के लिए बैंच, शौचालय व शुद्ध पेय जल की व्यवस्था की जाएगी. साथ साथ प्रकाशीय व्यवस्था भी की जाएगी ताकी शाम के समय स्थानीय लोग और बच्चे इस चिल्ड्रेन्स पार्क में आनंद ले सके. गौरतलब है कि 21 मार्च 2025 को वीरपुर दौरे के क्रम में पहुंचे इंस्पेक्टिंग जज राजीव रॉय जब कोसी क्लब के मैदान में मॉर्निंग वाक के लिये पहुंचे तो इसी दौरान उनकी नजर बंद पड़े पार्क पर पड़ी. इसी दौरान उन्होंने अधिकारियों से अविलंब इस चिल्ड्रेन्स पार्क को पहले से और अधिक बेहतर बनाने की बात कही थी. जिसके बाद शुक्रवार को डीएफओ अपनी पूरी टीम के साथ उक्त स्थल पर पहुंच पार्क का निरीक्षण किया और जल्द ही कार्य करने का आश्वासन दिया. निरीक्षण के दौरान वन प्रमंडल वीरपुर के रेंजर अजय कुमार, फॉरेस्टर उपेंद्र मेहता, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सुशील कुमार, उपमुख्य पार्षद रीमा दास, वार्ड पार्षद रत्नेश मरवैता, दिलीप कुमार, रणजीत सिंह, अनिल भुसकोलिया व वन विभाग के गार्ड मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel