13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल संसद का हुआ गठन, इस्मत प्रवीण बनी पीएम

मुख्यालय पंचायत स्थित मध्य विद्यालय नरहैया में बाल संसद के गठन करने को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी

छातापुर.

मुख्यालय पंचायत स्थित मध्य विद्यालय नरहैया में बाल संसद के गठन करने को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. एचएम मो अबूजर गफ्फारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के अलावे सभी सहायक शिक्षक मौजूद थे. बैठक के दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, 75 प्रतिशत छात्रोपस्थिति, शिक्षा के गुणवत्ता सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से बाल संसद का गठन किया गया. जिसमें इस्मत प्रवीण को प्रधानमंत्री जबकि मो असरफ को उप प्रधानमंत्री चुना गया. वहीं काजल प्रवीण शिक्षा मंत्री एवं उप शिक्षा मंत्री मो महबूब बनाये गये. जबकि गुड़िया खातून स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री व मो हैदर उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री बनाये गये. मो नौलेज जल एवं कृषि मंत्री तथा नुजहत प्रवीण उप जल एवं कृषि मंत्री बनाये गये. मो तौकिर पुस्तकालय मंत्री एवं मो अकबर उप पुस्तकालय मंत्री, मो असमीर सांस्कृतिक एवं खेल तथा प्रीति कुमारी को उप सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री के रूप में चयनित की गयी. बाल संसद गठन के बाद सभी शिक्षकों ने चयनित छात्रों का माला पहनाकर सम्मानित किया. एचएम ने छात्रों को अपने कर्तव्य एवं दायित्व का बोध कराया. विद्यालय के किसी भी कार्यक्रम, आयोजन या गतिविधियों में पद के अनुरूप अपना योगदान देने को कहा. बैठक में सहायक शिक्षक अशोक कुमार, मोहन कुमार, प्रदीप कुमार झा, मो अबरार आलम, रफीक आलम, अताउर रहमान, एकलाक साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें