– घटना से पूर्व सत्यम ने पड़ोसी के यहां की थी मूंग की चोरी किशनपुर. प्रखंड क्षेत्र के नौआबाखर पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित भेलवा गांव में सोमवार की संध्या एक 10 वर्षीय बालक का शव अपने ही घर में फंदे से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान बेलवा गांव निवासी राधेश्याम पासवान के 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई. मृतक के पिता ने बताया कि अन्य दिन की भांति सोमवार को अपने दोनों पुत्र को घर में छोड़कर मजदूरी करने चला गया था. इस दौरान शाम के 6:00 बजे जैसे ही अपने दरवाजे पर आया तो देखा कि उनका पुत्र दरवाजे पर बने गोहाल में फंदे से लटका हुआ है. इसके बाद इस बात का जानकारी आसपास के लोगों को दिया. जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. इसी दौरान आसपास के लोगों ने फंदे से शव को नीचे उतारकर इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. इधर सत्यम की मौत के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि 10 वर्ष के बच्चे अपने आप कैसे फांसी लगा सकता है. कुछ लोगों का कहना है कि सत्यम की हत्या किसी ने आपसी विवाद में किया है. सत्यम के मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीण के अनुसार सत्यम की मां ललिया देवी की मौत एक माह पूर्व बीमारी के कारण हो गयी थी. उसका एक छोटा भाई 07 वर्षीय शिवम कुमार है. सत्यम उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलवा में वर्ग 03 में पढ़ता था. ग्रामीणों ने बताया कि सत्यम दिन में पड़ोसी के यहां से मूंग चुरा लिया था. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या लग रहा है कि सत्यम को किसी ने मार कर खुद बचने के लिए फंदे से लटका दिया. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस आगे जांच की जा रही है. जांचोंपरांत दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है