खेत में संदिग्ध स्थिति में मिला 13 वर्षीय बच्चे का शव

मृतक अमन कुमार जीवछपुर पंचायत के बेलागंज वार्ड नंबर 12 निवासी गणेश मुखिया का पुत्र है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 7:06 PM

बलुआ बाजार. भीमपुर थाना क्षेत्र के बेलागंज स्थित लालपुर नहर उपशाखा से 200 मीटर पूरब रविवार को एक खेत में 13 वर्षीय अमन कुमार का शव संदिग्ध हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक अमन कुमार जीवछपुर पंचायत के बेलागंज वार्ड नंबर 12 निवासी गणेश मुखिया का पुत्र है. मृतक अमन कुमार शनिवार शाम को अपने साथी पिंटू कुमार के साथ खेलने गया था और वापस नहीं लौटा. परिजनों ने रात भर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. रविवार सुबह अमन का शव लालपुर नहर उपशाखा के पास मिला. घटना की सूचना मिलते ही भीमपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक की मां रीता देवी ने बताया कि उनका बेटा पिंटू कुमार के साथ खेलने गया था, लेकिन पिंटू और उसके पिता ने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया. रीता देवी ने आशंका जताई कि उनके बेटे की हत्या कर शव को फेंका गया है. अमन अपने परिवार में सबसे बड़ा था और उसकी मौत से गांव में मातम का माहौल है. उसकी मां और दादी का रो-रो कर बुरा हाल है. मौत की सूचना मिलने पर सुपौल से आई एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और शव के सैंपल जांच के लिए लिया. एसडीपीओ त्रिवेणीगंज बिपिन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और एफएसएल टीम जांच में जुटी है. परिजनों से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version