22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्रगुप्त महाराज के मूर्ति का हुआ विसर्जन

विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन

राघोपुर. सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत स्व डॉ मकसुदन लाल दास के आवासीय परिसर में चित्रगुप्त पूजा समिति सिमराही द्वारा रविवार को प्रतिमा स्थापित कर चित्रगुप्त महाराज के पूजनोत्सव और कलम-दावत की पूजा की गयी. इस दौरान कायस्थ समाज के लोगों ने चित्रगुप्त महाराज की पूजा-अर्चना की. अविनाश कुमार उर्फ जीतू दास के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में रविवार दिन से देर रात्रि भक्ति जागरण सह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां विभिन्न कलाकारों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक गीतों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. पंडित गोपीकांत झा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रविवार को श्री चित्रगुप्त पूजा संपन्न कराया गया. इसके बाद सोमवार को बड़े ही धूमधाम से मूर्ति विसर्जित किया गया. पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटा गया. जानकारी देते अविनाश दास ने बताया कि सिमराही बाजार में बहुत दिनों के बाद प्रतिमा स्थापित कर चित्रगुप्त भगवान की पूजा अर्चना की गई है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशांत वर्मा, मयंक वर्मा, अतुल दास, बंटी कंठ, मन्नू दास, बबलू दास सहित कायस्थ समाज के समस्त लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

चित्रगुप्त भगवान की पूजा के बाद भंडारे का हुआ आयोजन

वीरपुर. मुख्यालय स्थित कोसी क्लब में चित्रगुप्त पूजा धूमधाम से की गयी. यहां चित्रांश परिवारों ने अपने आराध्य देव श्री चित्रगुप्त जी महाराज की पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की और भंडारे का भी आयोजन किया. प्रसाद ग्रहण करने के लिए रविवार को बड़ी संख्या में हर तबके के लोग पहुंचे. सोमवार की संध्या विधि विधान के साथ भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति का मुंशी पिपराही के हहिया धार में विसर्जन की गई. कमेटी के सदस्य संजीत सिन्हा ने कहा कि हर वर्ष हम चित्रांश परिवार भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति स्थापित कर विधि विधान के साथ अर्चना करते हैं. गाजे बाजे के भगवान चित्रगुप्त जी मूर्ति नगर भ्रमण करते हुए मुंशी पिपराही धार में विसर्जन किया गया. मौके पर आलोक आनन्द, मनीष सिन्हा, संजीत सिन्हा, सुभाष श्रीवास्तव, धर्म प्रकाश, दीपक सिन्हा, रंजन सिन्हा,अमित कुमार, दिवाकर वर्मा, आलोक कर्ण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें