त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत के लक्ष्मीनियां वार्ड नंबर 12 में शनिवार की शाम खनन विभाग के पदाधिकारी व डिपो संचालक के बीच भिड़ंत का मामला सामने आया है. इस घटना में खनन विभाग के इंस्पेक्टर व एक महिला जख्मी हो गये. जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. खनन विभाग के इंस्पेक्टर इकबाल हसन ने बताया कि लक्ष्मीनियां नदी में पुल के समीप अवैध बालू खनन कर करीब एक दर्जन ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा था. उनकी टीम ने ट्रैक्टर का पीछा किया. कुछ ट्रैक्टर चालक मार्ग बदल कर फरार होने में सफल रहा. लेकिन चार – पांच ट्रैक्टर अमित नाम के युवक के डिपो पर लगा दिया. वे लोग डिपो पहुंच कर ट्रैक्टर जब्त करने की कोशिश की. इसी क्रम में डिपो संचालक सहित अन्य लोगों ने एक साथ उनलोगों पर हमला बोल दिया. जिसमें वह चोटिल भी हो गये. किसी तरह वे लोग मौके से निकलने में सफल रहे. जख्मी महिला के परिजनों ने बताया कि खनन विभाग के पदाधिकारी व पुलिस बल अमित कुमार के दरवाजे पर संचालित डिपो का फोटो खींचने लगा. इसी का जब विरोध किया तो वे लोग और उग्र हो गए. मौके पर पहुंची अमित की 40 वर्षीय मां मीना देवी के साथ पुलिस बल मारपीट करने लगा. जिससे महिला जख्मी हो गए. वहीं परिजनों ने खनन विभाग के पदाधिकारी व उनके पुलिस बल पर लूटपाट का भी आरोप लगाया है.
एनएच 327 ई को जाम कर किया प्रदर्शन
महिला के साथ मारपीट की घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 327 ई को लक्ष्मीनियां गांव के समीप जाम कर खनन विभाग के पदाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. करीब आधे घंटे जाम रहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान मौजूद स्थानीय पुलिस को भी स्थानीय लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोग खनन पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप लगा रहे थे. अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, पुअनि रंजीत मंडल आदि पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को समझा – बुझाकर जाम को समाप्त करवाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है