आपसी विवाद में हिंसक झड़प, दोनों पक्ष के आठ लोग जख्मी, छानबीन में जुटी पुलिस
मारपीट में मुखिया पति शिवेश्वर सुमन, वार्ड सदस्य रामाधीन सहनी, मुखिया पुत्र गौरव कुमार व मजदूर संजेश कुमार जख्मी हुए हैं
छातापुर. भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर में पंचायत की मुखिया शोभा देवी के घर आपसी विवाद में मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों पक्ष के आठ लोग जख्मी हो गये. जिसमें एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों के सिर पर लोहे के रॉड व लाठी से वार किया गया. मारपीट में मुखिया पति शिवेश्वर सुमन, वार्ड सदस्य रामाधीन सहनी, मुखिया पुत्र गौरव कुमार व मजदूर संजेश कुमार जख्मी हुए हैं. जबकि दूसरे पक्ष में पंचायत के पूर्व मुखिया योगधर मुखिया, शिक्षिका पूनम देवी व रौशन कुमार जख्मी हैं. घटना की सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मुखिया पक्ष के घायलों को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. वहीं दूसरे पक्ष के घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नरपतगंज ले जाया गया. घटना के बाद पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी अनुसार दोनों ही पक्ष पूर्व मुखिया योगधर मुखिया के परिवार के सदस्य हैं. मुखिया शोभा देवी व दूसरे पक्ष की जख्मी महिला प्रावि बेलागंज में सहायक शिक्षिका पूनम देवी (पति शिवचंद्र मुखिया) पूर्व मुखिया की पुत्रवधू है. दोनों पुत्र वधुओं के बीच गुरुवार को नाला का पानी के बहाव को लेकर नोक-झोंक हुई थी. जिसके बाद मुखिया शोभा देवी ने पटना सचिवालय में पदस्थापित अपने पति शिवेश्वर सुमन को इसकी जानकारी दी. संध्याकाल पटना से सुमन के घर पहुंचते ही विवाद बढ़ गया. दोनों ही पक्ष आपस में भिड़ गये. बताया जाता है कि पूर्व मुखिया और उनके दोनों पुत्रों के बीच कई दिनों से जमीन जायदाद का बंटवारा का कार्य चल रहा है. बंटवारा के बाद गुरुवार को मापी भी होनी थी. इसी दौरान नाला का पानी के बहाव की आड़ में दोनों भाइयों के बीच मारपीट की गयी. जख्मी शिक्षिका के पुत्र शानु कुमार ने बताया कि मुखिया के उकसाने पर उनके पति पटना से घर पहुंचे और करीब 10 से 15 अज्ञात लोगों के साथ हमला कर दिया गया. वहीं मुखिया शोभा देवी ने पूछने पर घटना के कारणों को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया. इतना कहा कि वे और उनके पति मारपीट के दर्द से पीड़ित हैं. कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं. जख्मी वार्ड सदस्य को समुचित उपचार के लिए नेपाल भेजा जा रहा है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि भाई-भाई के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है. एक पक्ष का आवेदन प्राप्त हुआ है. दूसरे पक्ष का नहीं मिला है. घटना को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है