विद्यालय पढ़ने पहुंची कक्षा छह की छात्रा लापता
सकुशल बरामदगी को लेकर परिजनों ने किया हंगामा
सकुशल बरामदगी को लेकर परिजनों ने किया हंगामा प्रतापगंज. थाना क्षेत्र एक विद्यालय से 13 वर्षीया छात्रा को अगवा किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना को लेकर परिवार सहित ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने छात्रा की सकुशल बरामदगी को लेकर शनिवार को स्कूल के समीप एनएच 27 को जाम कर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने लोगों को छात्रा की सकुशल बरामदगी का भरोसा दिलाकर जाम समाप्त कराया. इसके बाद उक्त पथ पर आवागमन बहाल हो सका. हालांकि आधे घंटे तक हाइवे के जाम रहने से लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. दादी से मिलने की बात कहकर स्कूल से निकली छात्रा बताया जा रहा है कि कक्षा 06 में पढ़ने वाली छात्रा शनिवार को विद्यालय पहुंची थी. प्रार्थना के बाद वह अपने वर्ग कक्ष में चली गयी. एक घंटा के बाद छात्रा जब स्कूल से बाहर निकलने लगी तो शिक्षक ने उससे विद्यालय छोड़ने का कारण पूछा. जहां उसने शिक्षक को बताया कि वह अपनी दादी से मिलने जा रही है. दादी से मिलकर वह वापस स्कूल पहुंच जायेगी. छात्रा के स्कूल से निकलने के साथ ही वहां बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे. जिनके बाइक पर बैठकर छात्रा चली गयी. जैसे ही स्कूल से छात्रा की गायब होने की खबर उनके परिजन को लगी. परिजन स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. दादी के साथ रहती थी छात्रा परिजनों ने बताया कि स्कूल से लापता छात्रा के पिता का देहांत होने के बाद वह अपने दादा, दादी और चाचा के साथ रहती थी. जबकि उसकी मां गांव के ही एक लड़के के साथ दूसरी शादी कर ली. शादी के बाद पंचायत में छात्रा की मां, नाना, नानी और मामा ने बताया कि उसे लापता छात्रा से कोई लेनादेना नहीं है. तब से वह अपने दादा, दादी और चाचा के साथ रहती थी. कहते हैं विद्यालय प्रधान विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनिक लाल मंडल ने बताया कि छात्रा क्लास के दौरान आकर बोली कि वे अपनी दादी से मिलकर आ जायेगी. खोजबीन के क्रम में पता चला कि छात्रा स्कूल गेट के समीप बाइक सवार दो युवक के साथ निकली है. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर विस्तृत जानकारी ली गई है. छात्रा के दादा-दादी की ओर से आवेदन दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है