भपटियाही थाना परिसर में चलाया गया सफाई अभियान
प्रशासन के साथ साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के अलावे विधि व्यवस्था में सहयोग भी किया जा रहा है
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र सदस्य बुधवार को भपटियाही थाना परिसर में थानाध्यक्ष किशोर कुमार के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बजरंग कुमार ने की. स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को लेकर सदस्यों ने बताया कि ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र पंचायत राज अधिनियम 2004 और 2006 नियमावली के तहत ग्राम रक्षा दल 2012 से 2018 से ही थाना क्षेत्र में काम करते आ रहे हैं. जिसमें रात्रि प्रहरी, नशा मुक्ति पर रोक लगाने, बाल विवाह पर रोक लगाने, राष्ट्रीय पर्व, दुर्गा पूजा, दिपावली,छठ घाट की साफ-सफाई सहित विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पर कार्य कर रहे हैं. साथ ही प्रशासन के साथ साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के अलावे विधि व्यवस्था में सहयोग भी किया जा रहा है. इसके बाद भी सरकार द्वारा हमलोगों को कोई मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है. कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि हमलोगों को मानदेय दिया जाय. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर पासवान, जिलाध्यक्ष बजरंग कुमार, दिनेश कुमार, अनिल कुमार मंडल,दिपेन कुमार, इंद्रजीत कुमार,राम नारायण, महेश कुमार, रविन्द्र कुमार, अमित, जीवन, प्रमोद,चित रंजन सिंह, आशुतोष,पंचम,निरज, मुकेश,अंजुदे, प्रिती,पुनम,सोनी कुमारी,पुनम सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है