नपं के सभी 17 छठ घाटों पर सफाई शुरू
आउट सोर्सिंग कंपनी कर रही है सफाई का कार्य
आउट सोर्सिंग कंपनी कर रही है सफाई का कार्य वीरपुर. नगर पंचायत के पूर्व से चिन्हित सभी 17 छठ घाटों की सफाई का कार्य गुरुवार से शुरू कर दिया गया है. नगर क्षेत्र के हहिया धार पर बने एसएसबी बटालियन मुख्यालय से पूरब छठ घाट, हवाई अड्डा से पूरब छठ घाट, वीरपुर बसमतिया सडक स्थित छठ घाट, प्रोफेसर कॉलोनी स्थित छठ घाट, विश्वकर्मा चौक स्थित छठ घाट, रामजानकी मंदिर स्थित छठ घाट, वार्ड नंबर 01 स्थित छठ घाट, वार्ड नंबर पांच स्थित छठ घाट समेत विभिन्न छठ घाटों पर सफाई व मिट्टी गिराने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. नगर पंचायत में सफाई के लिए कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि बालकृष्ण यादव ने बताया कि सफाई के कार्य में तीन जेसीबी और लगभग 45 कर्मी लगाए गए हैं. सभी छठ घाटों पर तीन नवम्बर तक सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. सफाई के बाद लगभग 40 चेंजिंग रूम, हर घाट पर प्रकाशित व्यवस्था, पहुंच पथ, गहरे पानी के लिए बैरिकेटिंग व जलकुम्भी के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जाएगी. घाटों की सफाई में नगर पंचायत के अनिल सिंह, मुकेश कुमार, भरत भिंडवार, दिनेश मरिक, पिंटू मेहता, संदीप कुमार नीरज कुमार चौधरी आदि विभिन्न घाटों पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है