हर घर तिरंगा यात्रा के तहत महापुरुष के प्रतिमा स्थल पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
प्रतिमा स्थल पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
निर्मली भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा निर्मली में सोमवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सेनानी, शहीद स्मारक और महापुरुष के प्रतिमा एवं स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. जहां निर्मली स्थित चंद्रशेखर आजाद, वीर भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया. किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नलिन जायसवाल ने कहा कि किसान मोर्चा राष्ट्रीय स्तर पर इस कार्यक्रम को कर रही है. देश के अंदर हर घर तिरंगा 13,14,15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगाया जाएगा. इससे राष्ट्रप्रेम की भावना और प्रबल होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हर घर तिरंगा लगाने की अपील देश वासियों से की है. कार्यक्रम में सुपौल भाजपा जिला प्रभारी अनुरंजन झा, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रभाष चंद्र मंडल, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा, शिवधर साह, जिला व्यावसायिक प्रकोष्ठ संयोजक तरुण कुमार जैन, रौशन राणा, रामदेव मंडल, अनिल कुमार साह, कृष्णदेव साह, धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार दास, संगीता देवी, माधो देवी, प्रमोद साह, सूरज कुमार, दयानंद साह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है