यत्र-तत्र न फेकें कूड़ा, अपने आसपास जगहों को रखें साफ-सुथरा
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में रविवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत वृहत रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया.
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान, छातापुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में रविवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत वृहत रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों के द्वारा अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की गई और जगह-जगह जमा कूड़ा का निष्पादन किया गया. इस दौरान आमजनों से यत्र-तत्र कूड़ा नहीं फेंकने तथा आसपास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार के नेतृत्व में राजेश्वरी पूर्वी पंचायत में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया. इस दौरान आमजनों को स्वच्छता के फायदे बताते इसे नियमित रूप से अमल में लाने के लिए अनुरोध किया गया. स्वच्छता कर्मियों ने प्रमुख प्रतिनिधि को कई समस्याओं से अवगत कराया और निदान की मांग की. प्रमुख प्रतिनिधि ने मौके से ही एलएसबीए बीएम से बात कर समस्याओं को तत्काल दूर करने को कहा. इधर स्वच्छता के प्रखंड समन्वयक संजय कुमार ने बताया कि अभियान में जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय ग्रामीणों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है. बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत खुले में शौच से मुक्ति के पश्चात स्थायित्व सुनिश्चित करने तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन द्वारा वर्ष 2024–25 तक प्रखंड के सभी गांव को साफ एवं ओडीएफ प्लस बनाये जाने का लक्ष्य है. इसके तहत स्वच्छता ही सेवा 2024 का आयोजन 14 सितंबर से दो अक्टूबर तक किया जाएगा. जिसका थीम स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता है. बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की स्थापना के 10 वर्ष पूरा होने पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में आए बदलाव एवं उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है