सुपौल. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नगर परिषद द्वारा जागरूकता रैली निकालकर शहर में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, ईओ देवर्षि रंजन सहित तमाम वार्ड पार्षदों और स्थानीय लोग शहर की सड़कों पर झाड़ू लगाते नजर आए. चेयरमैन श्री राघव ने कहा कि इस तरह का अभियान नियमित चलते रहना चाहिए. ताकि साफ सफाई लगातार बनी रहे. साफ सफाई लोगों के जिंदगी पर अनुकूल असर देता है. कहा कि ना सिर्फ साफ सफाई बल्कि लोगों के मन के अंदर जो मैल हैं, उसकी भी साफ सफाई होनी चाहिए. चेयरमैन को गंदगी उठाते देख मुहिम में शामिल लोग भी एक-एक कर गंदगी उठाने लगे. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. मौके पर मनीष सिंह, गगन ठाकुर, राजकिशोर कामत, अजीत कुमार आर्य, जावेद अख्तर, राजा हुसैन, मिथिलेश कुमार, शिवनंदन कामत, शंकर राम, शिवनारायण यादव, राजेश ठाकुर, संदीप कुमार, सुनील सिंह, विजय राम, बबलू कामत, शंकर मंडल, मो इरशाद, शालू सिंह, नगर प्रबंधक नजमुजफर, राजकुमार यादव, प्रमोद कुमार, रॉकी, शशि भूषण कुमार, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे.
मुक्तिधाम में किया गया पौधरोपण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है