स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी स्वच्छता है जरूरी : मुख्य पार्षद
रैली को नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव, उपमुख्य पार्षद, राजिया प्रवीण एवं कार्यपालक पदाधिकारी देवर्षी रंजन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकार रवाना किया
– स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकिन नगर परिषद द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली सुपौल. सुंदर और स्वच्छ शहर के परिकल्पना को सकार करने के उद्देश्य से शुक्रवार को नगर परिषद, सुपौल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मद्देनजर सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव, उपमुख्य पार्षद, राजिया प्रवीण एवं कार्यपालक पदाधिकारी देवर्षी रंजन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकार रवाना किया. रैली का उद्देश्य शहर को स्वच्छ बनाने का एवं स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए आमजनों से अपील की गई स्वच्छता ही शहर को सुंदर और आमजनों को बीमारी से दूर रखती है. मौके पर वार्ड पार्षद गगन ठाकुर, मनीष कुमार सिंह, राजा हुसैन, शिवनन्दन कामत, मिथिलेश कुमार मंडल, राजकिशोर कामत, सुनील कुमार सिंह, शंकर मंडल, बबलू कामत, नगर प्रबंधक नज्जमुजफर, स्वच्छता पदाधिकारी शालू सिंह, किशुनदेव कामत, राजकुमार यादव, असजद आलम, रवि शंकर रमण, शशि भूषण कुमार, रविन्द्र कुमार नगर मिशन प्रबंधक रविशेखर झा, राजेश कुमार सिंह एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं अन्य मौजूद थे. मुख्य पार्षद श्री झा ने कहा कि स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण आदत है जिसे कोई भी अपना सकता है, क्योंकि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. अगर आप साफ-सुथरे हैं, तो आप कई बीमारियों से लड़ सकते हैं और उन्हें रोक सकते हैं, खासकर संक्रामक बीमारियों से. इसके अलावा, स्वच्छता आपके शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ाती है. स्वच्छता शारीरिक और आध्यात्मिक दोनों ही दृष्टि से मानव जीवन का एक बहुत ही आवश्यक घटक है. आध्यात्मिक स्वच्छता का अर्थ है अपने धर्म की मान्यताओं और रीति-रिवाजों का पालन करना। दूसरी ओर, भौतिक स्वच्छता मानवता के कल्याण और अस्तित्व के लिए आवश्यक है. स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीना बहुत ज़रूरी है. दरअसल, स्वास्थ्य और स्वच्छता एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. अच्छा स्वास्थ्य पाने के लिए स्वच्छता का अभ्यास करना ज़रूरी है. अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखना और बीमारियों से बचना ज़रूरी है. इसके अलावा, हमारे पर्यावरण की स्वच्छता भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. जब आप स्वच्छता बनाए रखते हैं, तो आप बीमारियों को रोक सकते हैं और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है