24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रगति के पथ पर अग्रसर सुपौल को कई सौगात दे गये सीएम नीतीश कुमार

विभिन्न विभागों की ओर से लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया

सुपौल. प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को सदर प्रखंड के बकौर पंचायत के वार्ड नंबर 05 स्थित बिजलपुर पुनर्वास में अपने निर्धारित समय से 53 मिनट विलंब से पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया. बकौर में 27 मिनट रुक कर सीएम ने प्रगति के पथ पर अग्रसर सुपौल के संदर्भ में जानकारी हासिल की. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जीविका, स्वच्छता कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, आइसीडीएस, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग सहित 20 विभागों का स्टॉल का बारीकी से निरीक्षण किया. सभी स्टॉल पर संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

लाभुकों को दिया सांकेतिक चेक

इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिला उद्यमी योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति उद्यमी योजना का सांकेतिक चेक, अभियान बसेरा अंतर्गत सरकारी भूमि की बंदोबस्ती का प्रमाणपत्र, राज्य संपोषित मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की चाबी, देसी गो-पालन प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक, समेकित मुर्गी विकास योजना अंतर्गत लेयर मुर्गी पालन पर अनुदान की योजना का स्वीकृति पत्र एवं सांकेतिक चेक, समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना का सांकेतिक चेक, तालाब मत्स्य विशेष सहायता योजना के लिए अनुदान का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री समेकित विकास योजना का सांकेतिक चेक, फिश कियोस्क निर्माण के लिए अनुदान का सांकेतिक चेक, लघु फिश फीड मिल अधिस्थापन के लिए अनुदान का सांकेतिक चेक, मोबाइल फिश कियोस्क की चाबी, साइकिल-सह- आइस बॉक्स की चाबी, पौधा संरक्षण संभाग अंतर्गत कृषि क्लिनिक स्थापना के लिए अनुदान का सांकेतिक चेक, कस्टम हायरिंग सेंटर की चाबी, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान का सांकेतिक चेक, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का सांकेतिक चेक, दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल की चाबी, मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक, बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा (संशोधन) योजना अंतर्गत (मृत्यु लाभ) का सांकेतिक चेक, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना (संशोधित)-2023 (मृत्यु लाभ) का सांकेतिक चेक वितरित किया. इसके बाद सीएम त्रिवेणीगंज के लिए रवाना हो गये.

400 से अधिक जगहों पर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की थी प्रतिनियुक्ति

सीएम नीतीश कुमार छह अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसमें सदर प्रखंड के बकौर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 05 बिजलपुर पुनर्वास, त्रिवेणीगंज, पिपरा, सुधा डेयरी, टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम शामिल हैं. जहां सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये थे. कार्यक्रम स्थल के आसपास चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती के साथ दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त थे. जिला मुख्यालय से लेकर पूर्वी कोसी तटबंध किनारे पुलिस बल जगह जगह मुस्तैद रहे. हेलीपैड पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. वीआइपी लोगों को जवानों की जांच के बाद प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी. हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक दर्जनों जगहों पर सीएम की सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पर्याप्त संख्या में महिला व पुलिस बल की तैनात थी. सीएम की सुरक्षा में 400 से अधिक जगहों पर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.

टाउन हॉल के उद्घाटन समेत अन्य 22 योजनाओं का रिमोट से किया उद्घाटन

नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के माध्यम से जिला मुख्यालय अन्तर्गत व्यवहार न्यायालय के समीप 1081.19 करोड़ रुपये की लागत से टाउन हॉल बना है. इसका मुख्यमंत्री ने उदघाटन किया. इसके साथ ही सुपौल जिले से संबंधित 22 योजनाओं जिसकी (प्राक्कलित राशि-143.08 करोड़) का शिलान्यास एवं 27 योजनाओं (प्राक्कलित राशि-105.4 करोड़) का उद्घाटन रिमोट के माध्यम से किया. टाउन हॉल के बगल में नगर परिषद की ओर से जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण किये गये तालाब का अवलोकन किया.

103 संविदाकर्मियों को मिला नियोजन पत्र

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टाउन हॉल भवन में 103 कर्मियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया. इसमें 15 चयनित महिला पर्यवेक्षिका, वृहद आश्रय गृह सुपौल अन्तर्गत बाल गृह यूनिट एक व दो के संचालन के लिए नव नियोजित 34 कर्मी व 54 नव नामांकित गृह रक्षकों को नियोजन पत्र मिला.

67 लाभुकों के बीच पर्चा वितरित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदर प्रखंड के बकौर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 05 बिजलपुर पुनर्वास में 67 लाभुकों के बीच पर्चा का वितरण किया. इसमें 51 महिला व 16 पुरुष लाभुक थे. पर्चा प्राप्त करने वालों में चार लाभुकों को बीपीपीएचटी के तहत 12 डिसमिल, 40 लाभुकों के बीच 01 एकड़ 21 डिसमिल गैरमजरूआ खास, 23 लाभुकों के बीच 69 डिसमिल गैरमजरूआ आम भूमि का पर्चा वितरण किया गया. इस प्रकार सभी लाभुकों के बीच 02 एकड़ 02 डिसमिल जमीन का पर्चा वितरित किया गया.

प्रस्तावित बाइपास का किया स्थलीय निरीक्षण

यात्रा के क्रम में सीएम त्रिवेणीगंज पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्य बाजार में प्रस्तावित बाइपास का स्थलीय निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि यह बाइपास 06 किलोमीटर लंबा होगा. इसकी अनुमानित लागत 50 करोड़ रुपये है. वहीं पिपरा बाजार में भी प्रस्तावित बाइपास का स्थलीय निरीक्षण किया. यहां भी 50 करोड़ की लागत से 06 किलोमीटर लंबी बाइपास का निर्माण किया जायेगा. वहीं राघोपुर में एनएच 27 व एनएच 106 के क्रॉसिंग पर 1.2 किलोमीटर लंबा फ्लाइ ओवर का निर्माण किया जायेगा. इसकी घोषणा की गयी. इसकी प्राक्कलित राशि 95 करोड़ है.

सुधा डेयरी के प्रसंस्करण की बढ़ायी गयी क्षमता

24.13 करोड़ रुपये की लागत से कोसी दुग्ध उत्पादक केंद्र सुधा डेयरी में नये प्रसंस्करण संयंत्र तथा दुग्ध उत्पाद यथा पनीर, पेड़ा, रसगुल्ला, गुलाब जामुन एवं फ्लेवर्ड मिल्क के उत्पादन के लिए संयंत्रों के अधिष्ठापन किया व एवं सुपौल डेयरी द्वारा बनाये जा रहे नये दुग्ध उत्पादों का अवलोकन किया. डेयरी में पहले प्रतिदिन एक लाख लीटर दूध के प्रसंस्करण की क्षमता थी, जिसे बढ़ा कर दो लाख लीटर किया गया.

बिजलपुर पुनर्वास में लोगों से बिना संवाद किये चले गये सीएम

सीएम बिजलपुर पुनर्वास में आमलोगों से बिना संवाद किये उड़नखटोले से अगले कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गये. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ग्रामीण सहित जिला वासियों में उत्साह का माहौल था. लेकिन ग्रामीणों का उत्साह उस वक्त खत्म हो गया. जब सीएम स्टॉल निरीक्षण के बाद अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गये.

मुख्यमंत्री से बात नहीं कर पाने की दिखी निराशा

कार्यक्रम स्थल पर बुजुर्ग किसान रामलाल ने निराश होकर कहा, हमारे गांव में पानी की समस्या सालों से है. उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री से बात करेंगे, लेकिन वे बिना कुछ कहे चले गये. वहीं, स्थानीय छात्रा प्रीति ने कहा, हमें लगा था कि मुख्यमंत्री रोजगार और शिक्षा पर कुछ नयी योजनाओं की घोषणा करेंगे. लेकिन उनका इस तरह जाना बेहद दुखद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें