वृद्धजनों की समस्या के समाधान में कारगर उपाय करें सीएम
झारखंड में इस राशि को बढ़ा कर 1500 रुपये कर दिया गया है. लेकिन बिहार में वृद्धजनों को मात्र 400 रुपये प्रति माह मिल रहा है
सुपौल. राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेज कर वृद्धजनों की समस्या के समाधान की दिशा में कारगर उपाय करने की मांग की है. भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त हो रहा है. 1982 में 30 रुपये महीना वृद्धजनों को पेंशन देने की शुरूआत की गयी थी. उस समय झारखंड बिहार के साथ ही था. झारखंड में इस राशि को बढ़ा कर 1500 रुपये कर दिया गया है. लेकिन बिहार में वृद्धजनों को मात्र 400 रुपये प्रति माह मिल रहा है. इसे बढ़ा कर 02 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाय. कहा कि वृद्धजन अपनी रखवाली व दवाई का खर्च स्वयं वहन कर सके. कहा है कि राज्य के सभी जिला मुख्यालय में जमीन उपलब्ध करा कर वृद्धाश्रम का निर्माण कराया जाय. सीनियर सिटीजन एक्ट 56/2007 का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला एवं अनुमंडल स्तरीय समिति का गठन कराया जाय. राज्य के जिन थानों में सीनियर सिटीजन सेल कर गठन नहीं हुआ है, वहां सेल का गठन कराया जाय. ज्ञापन में सुरेश चंद्र मिश्र, उपेंद्र प्रसाद यादव, मिश्रीलाल पंडित, सुखदेव प्रसाद यादव, रामानाथ झा, धीरेंद्र मिश्र आदि का हस्ताक्षर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है