आवागमन की सुगमता के लिए सौगात देंगे सीएम

त्रिवेणीगंज पिपरा रोड से लेकर दिनापट्टी विश्वकर्मा चौक तक एनएच 327 ई के दोनों तरफ बैरिकेटिंग की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 6:20 PM

पिपरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर पिपरा सज धज कर तैयार हो गया है. प्रखंड वासी पलकें बिछाए मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे हैं. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेणीगंज से सड़क मार्ग से पिपरा बाजार होकर दीनापट्टी उच्च स्तरीय पुल के समीप विश्वकर्मा चौक पर रूकेंगे. जहां सीएम बहुप्रतीक्षित रिंग रोड की घोषणा करेंगे. यह रिंग रोड विश्वकर्मा चौक एनएच 327 ई से लोहिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के बगल से गुजरते हुए कमलपुर के पास एनएच 106 से कनेक्टिविटी देगा. फिर रिंग की शक्ल में त्रिवेणीगंज प्रखंड के भूड़ा गांव के पास एन एच 327 ई से कनेक्ट होते हुए अमहा के पास एन एच 106 को क्रॉस करते हुए पुनः विश्वकर्मा चौक के पास एन एच 327 ई पुनः कनेक्ट होगा. यह रिंग रोड एनएच 106 एवं 327 ई को दो जगहों पर क्रॉस करेगा. इस रिंग रोड के बन जाने से पिपरा बाजार में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से आम लोगों को स्थायी निजात मिल जाएगा. वहीं सुपौल सिमराही त्रिवेणीगंज और सिंहेश्वर की तरफ से मेडिकल कॉलेज तक मरीजों को पहुंचने में सहूलियत होगी. यह रिंग रोड पिपरा के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. मेडिकल कॉलेज और रेलवे स्टेशन के बाद रिंग रोड पिपरा के स्वरूप को बदलने में अहम भूमिका निभाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूर्व में नगर पंचायत कार्यालय और प्रखंड कार्यालय जाने का भी प्रोग्राम था. इसमें बदलाव किया गया है. लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पिपरा नगर पंचायत कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय का भी सौंदर्यीकरण किया जा चुका है. मुख्यमंत्री सोमवार को 12:20 में पिपरा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला पदाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शैशव यादव सहित वरीय पदाधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं. त्रिवेणीगंज पिपरा रोड से लेकर दिनापट्टी विश्वकर्मा चौक तक एन एच 327 ई के दोनों तरफ बैरिकेटिंग लगाए गए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version