सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों के 32 भूमिहीन महादलित सहित अन्य परिवारों को बकौर में 20 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में तीन-तीन डिसमिल जमीन का परवाना दिया जायेगा. उक्त जानकारी सीओ धीरज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम बकौर में 32 भूमिहीन महादलित लाभुकों को तीन-तीन डिसमिल जमीन अनावाद बिहार सरकार की जमीन बंदोबस्ती पर्चा दी जायेगी. जिसमें सरायगढ़ पंचायत से 15 लाभुक, छिटही हनुमान नगर पंचायत से 10 लाभुक, पिपराखुर्द पंचायत से 6 लाभुक और भपटियाही पंचायत से एक लाभुक शामिल है. उन्होंने कहा कि सभी बंदोबस्ती पर्चाधारी लाभुकों को 20 जनवरी को सुबह 6 बजे मे प्रखंड कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. ताकि निधारित समय पर सभी लाभुकों को शिविर में पहुंचा जा सके मौके पर सीआई दशरथ मरैया, राजस्व कर्मचारी नवीद्र ठाकुर पुतुल कुमार आनंद अमित कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है