सरायगढ़. एडीएम सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुपौल के आदेश पर मंगलवार को एन एच 57 के किनारे और कोसी नदी स्पर भपटियाही के समीप टीना का बने घर को धीरज कुमार के नेतृत्व में हटाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. जानकारी देते अंचलाधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि भपटियाही पंचायत के संगम लाल यादव द्वारा सरकारी जमीन में अवैध रूप से घर बनाया गया था. जिसको लेकर आवेदन कर्ता ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को उक्त जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराने का लिखित आवेदन दिया था. इसी के आलोक में सीओ द्वारा भपटियाही थाना पुलिस के सहयोग से घर को हटाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. इस मौके पर को धीरज कुमार, भपटियाही पुलिस मनु कुमार यादव, जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता एमके दास, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है