साइकिल दुकान में बैठे कोबरा सांप देखकर दुकानदार के उड़े होश, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
पिपरा बाजार स्थित एक साइकिल की दुकान में शनिवार को कोबरा सांप पाए जाने के बाद अफरा तफरी मच गयी
पिपरा. पिपरा बाजार स्थित एक साइकिल की दुकान में शनिवार को कोबरा सांप पाए जाने के बाद अफरा तफरी मच गयी. दुकानदार द्वारा वन विभाग को सूचना देने के बाद स्नेक साइबर, सुपौल की रेस्क्यू टीम ने सांप का रेस्क्यू किया. मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय के बगल स्थित किशोर साइकिल स्टोर के प्रोपराइटर कृष्णा स्वर्णकार दुकान के खटाल से दुकान के रैक से कोई सामान उतारने गया तो वहां एक विशाल सांप को देखकर चिल्लाने लगा. जिससे आसपास के लोग दौड़े. इस विशालकाय सांप के आसपास जाने की हिम्मत किसी में नहीं हो रही थी. सांप आक्रामक मुद्रा में फन फैलाए दिख रहा था. किसी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम के सदस्य पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू टीम के सदस्य विशाल कुमार और बिट्टू कुमार ने बताया कि रेस्क्यू किया हुआ सांप कोबरा प्रजाति का है. जिसकी लंबाई लगभग 8 फीट के करीब है. कोबरा के रेस्क्यू को देखने के लिए वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है