संगीत-नृत्य व नाट्य प्रतियोगिता में कॉलेज टीम ने मारी बाजी

महाविद्यालय प्रशासन ने दी बधाई

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 9:23 PM

महाविद्यालय प्रशासन ने दी बधाई वीरपुर. भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय अंतर्गत अंतर महाविद्यालय संगीत-नृत्य और नाट्य प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों का अभिनंदन समारोह का आयोजन शनिवार को ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय महाविद्यालय परिसर में किया गया. जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार सिन्हा ने की. आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले प्राचार्य ने डा पंकज शर्मा और डा निहारिका प्रजापति को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया. आयोजित कार्यक्रम में प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को सम्मानित किया गया और भविष्य में अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाने की बात कही. प्रो निहारिका प्रजापति ने कहा कि इस जीत में पूरे महाविद्यालय परिवार का अहम् योगदान है. महाविद्यालय से निकलकर पहली बार छात्रों की टीम ने जीत का मजा लिया है. इसे बनाये रखने की जरूरत है. प्राचार्य राजीव सिन्हा ने कहा कि रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा में गीत और संगीत का कार्यक्रम हुआ था. जहां कॉलेज के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी. जहां तीसरा स्थान समूह गान में प्राप्त हुआ. दुबारा कॉलेज के बच्चों ने तैयारी की और सहरसा में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों में अपना परचम लहराया. प्रतिभागियों में महाविद्यालय की निभा कुमारी, नेहा कुमारी, आशिका पासवान, चेतन राज, श्रेष्ठ दयाल स्वर्णकार, सुकन्या सिंह, लूसी पासवान, रिया रश्मि, अभिषेक पाठक और सुषमा कुमारी, तारिक अनवर, चेतन दास, शिखा कुमारी और मुस्कान देव आदि शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version