ट्रक व स्कॉर्पियो में टक्कर, पांच जख्मी, दो रेफर
दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है
– दोनों वाहन को जब्त कर पुलिस जांच में जुटी – मैयत से मिट्टी देकर लौट रहे थे स्कॉर्पियो सवार राघोपुर. थाना क्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत अंतर्गत एनएच 57 पर एक पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की देर संध्या एक ट्रक और एक स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हो गयी. जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद राघोपुर पुलिस को घटना की सूचना देने के साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया गया. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार स्कॉर्पियो अररिया से दरभंगा की ओर जा रही थी. इसी दौरान एक ट्रक कट से लेन चेंज कर रहा था. लेकिन अचानक दोनों गाड़ी आमने सामने टकरा गयी. घटना के कारण स्कॉर्पियो सवार कुल आठ लोगों में से पांच लोग जख्मी हो गये. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी दो घायलों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान दरभंगा जिले के लहेरियासराय दुमदुमा निवासी मो अलिम अंसारी की 55 वर्षीया पत्नी सवीना खातून, लहेरियासराय चकजोड़ा निवासी मजहर आलम की 40 वर्षीया पत्नी इसमत आरा, लहेरियासराय दुमदुमा निवासी फसीह मंजर की 55 वर्षीया पत्नी नसीमा खातून, युनुस अंसारी का 42 वर्षीय पुत्र एकराम अंसारी, लहेरियासराय चकजोड़ा निवासी अंजामउद्दीन के 42 वर्षीय पुत्र मो निजामउदीन के रूप में किया गया. स्कॉर्पियो चालक मो निजामउदीन ने बताया कि बहादुरगंज से वे लोग एक मैयत से मिट्टी देकर लौट रहे थे. इसी क्रम में यह घटना घट गयी. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सभी जख्मी को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. साथ ही दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है