13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिवसीय सब जूनियर राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की तैयारी शुरू, 11 को प्रतियोगिता का होगा शुभारंभ

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सभी 38 जिले के प्रतिभागी भाग लेंगे.

– राज्य के सभी जिला की टीम लेंगी भाग, खिलाड़ियों के ठहरने का किया गया प्रबंध – समापन समारोह में ऊर्जा मंत्री होंगे शामिल सुपौल. आगामी 11 से 14 सितंबर तक इंडोर स्टेडियम में होने वाले सब जूनियर राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की सफलता को लेकर जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में कार्यक्रम की सफलता पर विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. मौके पर उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानंद यादव, डीईओ संग्राम सिंह, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, बैडमिंटर संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, सचिव अमित मोहनका, विजय आनंद आदि मौजूद थे. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सभी 38 जिले के प्रतिभागी भाग लेंगे. जिनके ठहरने, खाने की व्यवस्था की गयी है. खिलाड़ियों के ठहरने के लिए आरके पैलेस, ठाकुर महल, कॉरपोरेट होटल में व्यवस्था की गयी है. जबकि पदाधिकारियों के ठहरने के लिए सर्किट हाउस में व्यवस्था की गयी है. डीएम व एसपी करेंगे उद्घाटन बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया कि चार दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पदाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक शैशव यादव करेंगे. समापन समारोह में ऊर्जा मंत्री लेंगे भाग संघ के अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि चार दिवसीय सब जूनियर राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन समारोह में बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, रामविलास कामत एवं नार्थ बिहार पावर डिस्टीब्यूशन के एमडी महेंद्र कुमार भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें