मनरेगा योजना में अनियमितता की शिकायत, डीडीसी ने दिया जांच का आदेश

पत्र के आलोक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार ने अविलंब जांच का आदेश दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 9:37 PM

सुपौल. सदर प्रखंड के करिहो निवासी सुरेंद्र नारायण पाठक ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर करिहो पंचायत में मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर बरती जा रही अनियमितता व भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की. डीएम को दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में मनरेगा योजना द्वारा किये गये कार्यों का स्थलीय जांच एवं भौतिक सत्यापन आवश्यक है. बताया कि सरकारी नियमों की अनदेखी करते हुए पंचायत रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी की मिलीभगत से सरकारी खजाने की लूट की गयी. जो स्थलीय जांच से ही स्पष्ट हो जायेगा. दिये आवेदन में श्री पाठक ने बताया कि उनके द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना के आलोक में प्रथम अपीलीय प्राधिकार द्वारा दी गयी सूचना के बाद उक्त घोटाले की जानकारी प्राप्त हुई. श्री पाठक ने इस दिशा में उचित कार्रवाई की मांग की है. इधर पत्र के आलोक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार ने अविलंब जांच का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version