20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेखानंद बाबू के मिशन को करें पूरा : अश्विनी चौबे

न्होंने बलुआ के प्रखंड बनने की मांग का भी समर्थन किया

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे श्रद्धांजलि सभा में लिया भाग, बलुआ को प्रखंड बनाने का किया समर्थन बलुआ बाजार. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे मंगलवार को बलुआ स्थित रंजीत मिश्र के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में उन्होंने बलुआ निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व लेखानंद मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया. सभा में प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रवण चौधरी समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. अश्विनी चौबे ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि लेखानंद बाबू का मिशन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. हमें उनके मार्गदर्शन में मिलकर कार्य करना चाहिए और 2047 के ””विकसित भारत”” के संकल्प को पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बलुआ की धरती महान नेताओं की धरती है और यहां की जनता उनके लिए हमेशा अभिवादन योग्य रही है. श्री चौबे ने सभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे राष्ट्रहित में काम करें और पार्टी के विकास के लिए हर संभव प्रयास करें. उन्होंने बलुआ के लोगों से अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी जन्मदिवस के आयोजन में शामिल होने की भी अपील की. जो 25 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित होगा. इस अवसर पर उन्होंने बलुआ के प्रखंड बनने की मांग का भी समर्थन किया. कहा कि बलुआ को प्रखंड बनाने की लंबित मांग का वे समर्थन करते हैं. मुख्यमंत्री, स्थानीय विधायक और सांसद से इस मुद्दे पर बात करेंगे. केंद्र व राज्य के मंत्रियों के साथ इसे लेकर जरूरी कदम उठाने की कोशिश करेंगे. कार्यक्रम का संचालन पंडित आचार्य धर्मेंद्र नाथ मिश्र और पत्रकार गौरव मिश्रा ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन यमुना नंद मिश्र ने किया. कार्यक्रम के बाद अश्विनी चौबे ललितेश्वर नाथ शिव मंदिर में पहुंचकर पूर्व रेलमंत्री स्व ललित नारायण मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर वीरपुर में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गए. मौके पर अधिवक्ता वैभव मिश्रा, नवीन मिश्रा, राजेश ठाकुर, बच्चन जी, श्रीपति पाठक, रंजीत मिश्रा, भाजपा मंडल महामंत्री मुन्ना साह, गौरव मिश्रा, पूर्व मुखिया प्रवीण मेहतर, यमुनानंद मिश्र, मधुबनी पंचायत के मुखिया सीतानंद झा, मुखिया प्रतिनिधि रौशन झा, श्यामानंद झा, आदर्श तिवारी, आशीष तिवारी, आशीष कुमार, ज्योतिष मिश्र, नागेंद्र कुमार, डोमी राय, उपेंद्र पासवान, सुजीत झा, नंदन झा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें