सुपौल. कॉम्पलेक्स स्तरीय टीएलएम मेला 2.0 का आयोजन शनिवार को पिपरा प्रखंड के उच्च विद्यालय थुमहा में आयोजित किया गया. इस आयोजन में बनवारी मध्य विद्यालय थुमहा, मध्य विद्यालय बेलौखरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवटोल थुमहा, संस्कृत मध्य विद्यालय थुमहा एवं प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोला बेलौखरा शामिल हुए. इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ पांच टीएलएम शिक्षकों का चयन किया गया. जिसमें आशा कुमारी, दुखी चौधरी, ममता कुमारी, आजाद कुमार मिश्र, किरण कुमारी शामिल हैं. इन शिक्षकों में बनवारी मध्य विद्यालय थुमहा की शिक्षिका आशा कुमारी को विजेता घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है