सरायगढ़. आगामी सात दिसंबर को सुपौल में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जाकर लोगों से मिल कर कार्यक्रम की जानकारी दी. साथ ही लोगों को सम्मेलन में चलने का आह्वान किया. विधानसभा प्रभारी राम बाबू कुशवाहा के नेतृत्व में बुधवार को चांदपीपर, लालगंज सहित अन्य गांवों का दौरा किया गया. टैंगराहा गांव के वार्ड नंबर 03 में प्रखंड किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिव राम यादव के आवास पर बैठक कर विधानसभा प्रभारी राम बाबू कुशवाहा ने कहा कि सुपौल में जिला स्तरीय जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजन किया गया है. जिसमें कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलकर सम्मेलन में चलने का आह्वान किया गया. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता, शिव राम यादव, फरमुद आलम, सुभाष कामत, बबन सिंह, मुकेश कुमार, अभिमन्यु कुमार, शशि शेखर कुमार सहित अन्य जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है