12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गठबंधन के तहत लड़ा जाएगा 2025 का विधानसभा चुनाव, बड़े भाई की भूमिका निभाए कांग्रेस : पप्पू यादव

दिल्ली हो या पटना या कहीं सबसे पहले हम मदद करते हैं

सुपौल पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका निभाए. चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ा जाना चाहिए. बिहार में क्षेत्रीय पार्टियों को हरियाणा और महाराष्ट्र से सीख लेनी चाहिए. मेरी इच्छा है कि गठबंधन में किसे शामिल किया जाए यह राहुल गांधी खुद तय करें. श्री यादव ने कहा कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझता है. कहा कि इनका मकसद सिर्फ मुस्लिमों का वोट लेना मकसद है. उन्होंने कहा कि हम कोसी सीमांचल की जनता के लिए लड़ते हैं. पप्पू यादव ने कहा कोसी – सीमांचल के बेटा तो हम हैं. बाढ़ पीड़ितों का दर्द जानने के लिए सबसे पहले हम पहुंचते हैं. दिल्ली हो या पटना या कहीं सबसे पहले हम मदद करते हैं. कहीं भी कुछ होता है सबसे पहले हम मदद के लिए आगे आते हैं. फिर बड़े-बड़े पार्टी के नेता कहां रंगरेलियां मनाने चले जाते हैं. चुनाव आता है तो जनता याद आने लगता है. सांसद पप्पू यादव ने कहा हम सभी धर्म को एक साथ लेकर चलते हैं और सभी का मदद करते हैं. श्री यादव ने कहा कोशी, सीमांचल में मक्के, मखान, जुट और गन्ना खेती बड़े ही पैमाने पर होती है. लेकिन सरकार इस खेती करने वाले किसानों के लिए एक उद्योग खड़ा नहीं कर सकी है. श्री यादव ने कहा मैं कोसी सीमांचल के विकास के लिए लगातार लोकसभा जिस तरह स्मार्ट मीटर का मुद्दा, कोसी हाइडैम से जुड़ी बातों की जानकारी दी गई. जिसमें 2026 तक हाइडैम का डीपीआर तैयार होने की जानकारी दी गई. साथ ही यह भी कहा गया कि 2027 से इस पर काम भी प्रारंभ हो जाएगा व कोशी में चलेगा मालवाहक और यात्री जहाज व सड़क निर्माण व रेलवे का विस्तारीकरण मेरा सपना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें