20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिरोध मार्च निकल कर कांग्रेसियों ने जताया विरोध, सीएम का फूंका पुतला

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

सुपौल. बीते 24 जुलाई को पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर बिहार युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित आक्रोश मार्च पर पुलिस द्वारा निर्मम व बर्बरता पूर्वक कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को जिला मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिरोध मार्च निकला गया. प्रतिरोध मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होकर लोहिया नगर चौक पहुंचा. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल कुमार यादव ने कहा कि सरकार का इकबाल बिहार में समाप्त हो गया है. चारों ओर भ्रष्टाचार व्याप्त है. कहा कि हम विरोधी के नाते ही नहीं अब तो सरकार के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने भी सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि बिहार में कोई भी काम बिना घूस के नहीं होता है. इस विरोध मार्च के द्वारा बिहार सरकार को चेतावनी देते हैं कि अविलंब प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार लावे. विधि व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और विरोधी दल के कार्यकर्ताओं के ऊपर दमनात्मक कार्रवाई अविलंब बंद की जाए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा जैसे संवैधानिक स्थल पर महिलाओं के प्रति जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग करते हैं, इसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है. कहा कि आये दिन हत्या, बलात्कार एवं डकैती की बात आम हो गई है. लोग डर के कारण घर से बाहर निकलने से परहेज करने लगे हैं. मौके पर जयप्रकाश चौधरी, अब्दुल कैश, महेश यादव, महेश पांडे, राजेंद्र यादव, परमानंद यादव, सगीर आलम, महेश यादव, सच्चिदानंद यादव, संजीव कुमार, सुभाष प्रसाद सिंह, रामचंद्र सिंह, रामचंद्र यादव, सुदेश्वर यादव, कौशल कुमार, चुनचुन यादव, मनोज कुमार, लक्ष्मी सरदार, पीतांबर पाठक, रंजीत कुमार, शत्रुघ्न चौधरी, विवेक कुमार, छोटकन कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें