सुपौल. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय के डिग्री कॉलेज चौक के समीप तीन सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय महापंचायत आयोजित कर विरोध-प्रदर्शन किया. जिसके बाद राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. दिये ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार अपने घोषणा के अनुसार सभी भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन का पर्चा और आवास जल्द से जल्द मुहैया कराएं, अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी बढ़ती महंगाई को देखते हुए वृद्धा एवं विधवा पेंशन की राशि को बढ़ा कर 03 हजार रुपये किया जाय. इसके अलावा सुपौल सदर प्रखंड से अलग बरूआरी पंचायत को प्रखंड का दर्जा दिया जाय. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के प्रभारी सम्राट केसरी व प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण आज गरीब और निम्न वर्ग के लोग परेशान हैं. धरना में रमण कुमार वर्गा, सुरेश कुमार, संतोष कुमार, मो जिकरूल्लाह, सुदीप कुमार सुमन, मो सद्दाम, संजय राम, सुनीता कुमारी, बबीता कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है