बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च निकाल कांग्रेसियों ने किया नगर भ्रमण

मार्च का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिमल कुमार यादव कर रहे थे

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 6:29 PM

– समाहरणालय पहुंच डीएम को सौंपा ज्ञापन सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यालय से मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला गया. मार्च का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिमल कुमार यादव कर रहे थे. सबसे पहले मार्च अंबेडकर चौक पहुंचा जहां पर पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा, जहां पार्टी के पदाधिकारी द्वारा डीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया. सम्मान मार्च में पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, जयप्रकाश चौधरी, अनोख सिंह, अब्दुल कैश, रमेश प्रसाद यादव, प्रवीण कुमार मिश्रा, तारानंद कुमार यादव, जितेंद्र झा, अरविंद कुमार, शिवनंदन यादव, प्रमोद यादव, कौशल यादव, सगीर आलम, अंकित झा, सरफराज आलम, जगदीश विश्वास, जगदीश गुप्ता, सच्चिदानंद यादव, महेश पांडे, विश्वनाथ शर्राफ, सोनू आजाद, मो अंसार, जमील अनवर, सुदेश्वर यादव, पंकज मिश्रा, रामचंद्र सिंह, परमानंद यादव, ज्ञानी पासवान, महेश यादव, राजेंद्र यादव, उस्मान आजाद, मो नसिर, मो क्यामूल, श्याम चौधरी, अभय तिवारी, मो अनिस, मो होदा, संजीव यादव, पीतांबर पाठक, वीरेंद्र गुप्ता, डॉ सुरेश यादव, सूरत लाल यादव, प्रशांत यादव, महेंद्र यादव, इंदल कुमार, विमलेश यादव, ललन यादव, सुशील मंडल, राहुल यादव, दिनेश साह आदि उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष विमल कुमार यादव ने कि हम अपने राष्ट्र नायकों का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे, जब से भारतीय जनता पार्टी की हुकूमत आई है हिंदुस्तान के राष्ट्र नायकों का अपमान करने से कभी भी बाज नहीं आती है. कांग्रेस पार्टी अपने पूर्वजों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी इस लड़ाई को सड़क से संसद तक तब तक लड़ा जाएगा. डॉ अंबेडकर के कद और भारत के नागरिकों में उनके प्रति सम्मान को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि अमित शाह की टिप्पणी ने लाखों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. भारत की संसद में मुख्य विपक्षी दल के रूप में और संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रहने वाली पार्टी के रूप में, सर्वोच्च संवैधानिक पदाधिकारी और संघ राज्य के प्रमुख से आग्रह करते हैं कि वे अमित शाह को देश के केंद्रीय गृह मंत्री के पद से तुरंत बर्खास्त करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version