Loading election data...

चार परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा

परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जा रही थी

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 9:29 PM

सुपौल. जिला मुख्यालय के चार केंद्रों पर बुधवार को पहले दिन केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. कहीं से भी कदाचार का कोई मामला सामने नहीं आया. 12 बजे से 2 बजे तक एक पाली में आयोजित इस परीक्षा में निर्धारित 2855 में 1755 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही. आरएसएम पब्लिक स्कूल में एक हजार में 621, हजारी प्लस-2 हाई स्कूल में 355 में 215, टीसी हाई स्कूल में 750 में 462 और सुपौल उच्चतर माध्यमिक स्कूल में 750 में 457 परीक्षार्थियों की उपस्थित थे. 1100 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. परीक्षा को लेकर सुबह 09 बजे से ही सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी. परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह साढ़े 9 बजे निर्धारित था. परीक्षा के एक घंटे पूर्व 11 बजे तक ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा था. परीक्षा को लेकर सभी केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. परीक्षा केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति थी. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जा रही थी. परीक्षा के दौरान डीएम सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने भी केंद्रों का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version