Supaul News: सुपौल जिला मुख्यालय के चार परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को केंद्रीय चयन परिषद द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय स्थित आरएसएम पब्लिक स्कूल, सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय, टीसी उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरवगढ़ को बनाया गया है. आरएसएम पब्लिक स्कूल में 1000, सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय में 750, टीसी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 750 एवं हजारी उच्च विद्यालय में 355 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. यह परीक्षा एकल पाली में 12 बजे मध्याह्न से दो बजे अपराह्न तक होगी. अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम 09:30 पूर्वाह्न निर्धारित है. वहीं 11 बजे के बाद प्रवेश निषेध है. यह परीक्षा बुधवार के अलावे इसी केंद्र पर 11, 18, 21 एवं 25 अगस्त को भी आयोजित की जायेगी. कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता मो अली एकराम को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है.
स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस रहेगी मौजूद
परीक्षा केंद्र पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है. आरएसएम पब्लिक स्कूल में तीन, सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन, टीसी उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन एवं हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरवगढ़ में दो स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक मौजूद रहेंगे. वहीं इन केंद्रों पर एक-एक पुलिस पदाधिकारी के साथ चार-चार सशस्त्र बल तैनात रहेंगे. इसके अलावे प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण आयोजन एवं सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुपौल को उड़नदस्ता के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
यह भी पढ़ें: बिहार के खिलाडियों को राज्य सरकार देगी खेल छात्रवृत्ति, आज है आवेदन की अंतिम तारीख
परीक्षा केंद्रों पर लगाया जायेगा जैमर
परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी न इसके लिए सारे प्रबन्ध किये गए है. किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक गैजेट प्रयोग में लाया जाय इसके लिए आयोग द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी एवं जैमर लगाने की व्यवस्था की गयी है. जिसकी देखभाल सभी केंद्राधीक्षक करेंगे. इसके अलावा अग्निशमन व्यवस्था, चिकित्सा आदि की भी व्यवस्था परीक्षा केंद्र पर किये गये हैं.