अंबेडकर संस्थान की ओर से मनाया गया संविधान दिवस

सभा में सम्मिलित लोगों ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 5:57 PM
an image

सुपौल. बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संस्थान के बैनर तले मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित प्रतिमा स्थल पर संस्थान के सचिव चंदन पासवान की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. सभा में सम्मिलित लोगों ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरा वक्ताओं ने बाबा साहब को महान विचारक, क्रांतिकारी और देशभक्त बताया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब आधुनिक युग के मसीहा थे. जिन्होंने संसार के सबसे वृहद भारतीय संविधान की रचना की. संस्थान के सचिव चंदन पासवान ने बाबा साहब को दलित, गरीबों और पिछड़ों के हक दिलाने वाले पहला युगपुरुष और इतिहास का महान शिल्पकार बताया. इस मौके पर एनडीए संयोजक नागेंद्र नारायण ठाकुर, जदयू के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, गोविंद पासवान, नथु पासवान, राहुल ठाकुर, विजय पासवान मांगेन पासवान, शंकर राम, दिलीप यादव, राजाराम पासवान, राम कुमार, प्रेम कुमार, दीपक मंडल, महादेव पासवान, गोपाल कुमार, आलोक यादव, विराट पासवान, नीरज यादव, गोलू कुमार, पारस कुमार, प्रियांशु कुमार, करण कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version