14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत विभाग के खिलाफ उपभोक्ताओं किया सड़क जाम

लगभग चार घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी

सुपौल. चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से जहां लोग परेशान हैं, वहीं बिजली विभाग के रवैये से लोग चिंतित हैं. सदर प्रखंड के रामदत्तपट्टी वार्ड नंबर 11 के ग्रामीणों द्वारा सुपौल-रामदत्तपट्टी प्रताप दास ठाकुरबाड़ी के समीप सड़क जाम कर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. लगभग चार घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. वहीं लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे संदीप कुमार, मो शमशेर, विक्रांत कुमार, विनोद मंडल, विरेंद्र वर्मा, रूपेश कुमार, सूरज कुमार, छोटू राय, राहुल कुमार, छोटू चौधरी, रोहित कुमार, साधु राय, नीतीश यादव आदि ने बताया कि वार्ड नंबर 11 में जर्जर तार से विद्युत प्रवाहित किया जा रहा था. जिसकी सूचना विगत छह महीने से बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मी तक को व्हाट्सएप्प एवं फोन के माध्यम से दी गयी. लेकिन कोई भी सुधि लेने की जहमत नहीं उठायी. बुधवार की देर रात जर्जर तार टूट कर गिर गया. गनीमत था की रात का समय था. सभी लोग सोए थे. नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी. इसी सब बातों से तंग आकर मजबूरन सड़क जाम करना पड़ा. जाम की सूचना पर पहुंचे सदर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी एवं विद्युत विभाग के एसी को दिया. जिसके निर्देश के बाद विभाग द्वारा नया तार मुहैया कराया गया. लेकिन जाम की सूचना पर भी बिजली विभाग के कोई भी पदाधिकारी नहीं पहुंचे. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि रामदत्तपट्टी में एलटी तार रात में टूट कर गिर गया था. सुबह मरम्मत के लिए मिस्त्री को भेजा गया. लेकिन ग्रामीणों द्वारा कार्य करने नहीं दिया गया. वे लोग नया तार लगाने को कह रहे थे. जब तक नया तार लेकर भेजा गया, तब तक रोड जाम कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें