25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत विभाग पर गड़बड़ी का आरोप लगा उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

Consumers created ruckus

वीरपुर.

नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के विद्युत उपभोक्ताओं ने शनिवार को पॉवर ग्रीड के समीप हंगामा किया. उपभोक्ताओं का कहना था कि पांच अप्रैल की रात तक सब कुछ सही था. लेकिन सुबह प्रीपेड मीटर से बैलेंस माइनस में चला गया. जिससे लोगों की विद्युत आपूर्ति बाधित है. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी विकास कुमार ने बताया कि उसके प्रीपेड मीटर की राशि शुक्रवार को 74 रुपया माइनस में था. इसके बाद इसमें 200 रुपये का रिचार्ज किये. फिर 90 रुपया माइनस में दिखाने लगा. फिर जब 100 रुपये का रिचार्ज किये तो 518 रुपया माइनस में दिखाने लगा. अभी 655 रुपया माइनस में दिखाने लगा है. घर की विद्युत आपूर्ति भी बाधित है. वार्ड नंबर 06 निवासी खुर्शीद ने बताया कि प्रीपेड मीटर में पहले 60 रुपया था. शनिवार को 2544 रुपये माइनस में बता रहा है. विद्युत आपूर्ति भी बाधित है. इस संबंध में विभाग के पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. भगवानपुर पंचायत के समदा निवासी संजीव राम ने बताया कि उनके मीटर का अब तक कोई भी बिल नहीं दिया गया है. जब कार्यालय आये तो नौ हजार का बिल थमा दिया गया. उपभोक्ताओं ने करीब तीन घंटे तक हंगामा किया.

बोले ग्रीड के सहायक अभियंता

इस संबंध में जब ग्रीड के सहायक अभियंता धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि सॉफ्टवेयर में आई गड़बड़ी के कारण थोड़ी बहुत समस्या हुई है. जिसके निदान की दिशा में आवश्यक पहल की जा रही है. बताया कि जिन समस्याओं का समाधान शनिवार नहीं हो सका. उनको सोमवार को बुलाया जा रहा है. समस्या का निदान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें