बलुआ बाजार. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के बलुआ पीएसएस के अंतर्गत परसा फीडर में बिजली की कटौती से उपभोक्ता व व्यवसायी काफी परेशान हैं. परसा फीडर में अनियमित आपूर्ति व फॉल्ट की समस्या हमेशा बनी रहती है, जिस पर लाइन मैन सहित विभाग दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. जब लोग आक्रोशित होते हैं तो विभाग की नींद खुलती है और तत्काल काम चलाने के लिए मरम्मत करते नजर आते हैं. बुधवार की रात से बिजली गायब हो गयी, जिसके बाद गुरुवार की सुबह करीब 09 बजे के विद्युत आपूर्ति फिर से बहाल हो सकी. इस बीच लोग उमस भरी गर्मी व अंधेरे में परेशान थे. इस समस्या को लेकर गुरुवार को लोगों का गुस्सा भड़क उठा और फुटानी श्याम चौक के समीप बथनाहा-वीरपुर एसएच सड़क पर उतर कर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन कर रहे मिट्ठू पाठक, मोनू झा, मदसूदन झा, प्रवीण राय, सनोज राय, मो नजीर, पप्पू पाठक, राजू झा, कृष्णानंद मंडल आदि ने बताया कि परसा फीडर में आये दिन हल्की हवा और बारिश से बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है. जिस पर विभाग सुधि नहीं लेती है. बताया कि जगह-जगह तार ढीला है और पेड़ की डाली पर लटकी हुई है. बिजली के खंभे पर जंगल उग आए है. जंफर और इंसुलेटर पुराना हो चुका है. इस सभी समस्याओं के कारण परसा फीडर में बिजली की फॉल्ट होती है और आपूर्ति ठप हो जाती है. जब लाइनमैन को फोन करते हैं तो वे बहाना बना कर मोबाइल बंद कर लेते हैं. कहा कि नया में जो भी लाइनमैन की बहाली हुई, वह सही ढंग से बिजली का काम नहीं जानते है. उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर फॉल्ट व अनियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है