12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की आंख-मिचौनी से उपभोक्ता परेशान

रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है

जदिया. ऊमसभरी गर्मी में बिजली की आंख-मिचौनी की समस्या से शहर के साथ-साथ ग्रामीण फीडर के लोग खास परेशान व त्रस्त हैं. उमस भरे इस मौसम में प्रतिदिन दर्जनों बार लोगों को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान करके रखा है. ऊपर से बिजली की आंख मिचौनी व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है. रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है. एक दिन में 10 से 12 बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है. इस संबंध में लोगों ने बताया कि बिजली के इस आंख मिचौनी के कारण छोटे-छोटे बच्चे को ज्यादा परेशानियों का सामना करता पड़ता है. क्षेत्र में कब बिजली आयेगी और कब कटेगी, इसका कोई समय सारणी नहीं है. बिजली कटौती से लोगों का जीना हराम कर दिया है. बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यह स्थित क्षेत्र में लगातार बनी हुई है. मौसम में परिवर्तन के बाद बिजली की आपूर्ति में भी परिवर्तन होने लगा है. जिसका सबसे अधिक असर छात्रों व किसानों पर पड़ रहा है. किसानों को सिंचाई करने में समस्या आ रही है. क्षेत्र के लोगों ने बताया कि अगर बिजली विभाग समस्या में सुधार नहीं किया तो आंदोलन को बाध्य होंगे. ग्रामीण फीडर की बात तो छोड़िये शहरी फीडर में पांच से 10 मिनट पर बिजली काटना आम बात हो गयी है. इस बिजली की कटौती से लोग काफी आक्रोशित हैं. लोगों का कहना है कि बार-बार बिजली के कटने से लोगों को तो परेशानी हो ही रही है. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हो रहा है. वहीं घरेलू व व्यवसायिक उपभोक्ता बिजली कि किल्लत का सामना कर रहे हैं. कभी पावर लोड सेंडिंग तो कभी तकनीकी गड़बड़ी तो कभी पावर स्टेशन में कार्य के बहाने विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रहती है. गुरुवार की बात करें तो सुबह से शाम तक दर्जनों बार बिजली काटी गई तथा 07 बजे शाम से 03 बजे रात तक अघोषित रूप से बिजली आपूर्ति ठप रही. इस संबंध में कनीय अभियंता सृष्टि मयंक ने बताया कि तेज हवा के कारण छातापुर से लेकर मानगंज तक पेड़ व बांस तार पर गिर गया है. जिसे काटकर हटाया जा रहा है. जल्द ही विद्युत बहाल कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें