कंटेनर ने बच्चे को रौंदा, मौत, विरोध में रोड जाम

कंटेनर ने बच्चे को रौंदा, मौत, विरोध में रोड जाम

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 10:10 PM

प्रतिनिधि, राघोपुर (सुपौल)

थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौआ गांव के समीप एनएच 57 पर सोमवार की शाम एक कंटेनर ने चार वर्षीय बच्चे को रौंद दिया. जिसके कारण मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से भाग निकला. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालांकि घटना के कुछ देर बाद ही प्रतापगंज पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया. जानकारी अनुसार प्रतापगंज थाना क्षेत्र के चिलौनी दक्षिण पंचायत के भालुकुप वार्ड 04 निवासी शंकर गुप्ता का मझौआ पुल चौक के पास ही किराना दुकान है. सोमवार की संध्या उनका चार वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार दुकान के पास ही खेल रहा था. इसी क्रम में वह एनएच 57 के पास चला गया, जहां सिमराही बाजार की ओर से प्रतापगंज की तरफ जा रही एक कंटेनर ट्रक एचआर 63ई 4160 ने उसे रौंद दिया. मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 57 के दोनों लेन को जाम कर दिया. इस दौरान कुछ राहगीरों को भी आक्रोशित लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. जाम को समाप्त करवाने के लिए कई बार प्रशासन द्वारा पहल किया गया, लेकिन हर बार आक्रोशित लोगों ने प्रशासन को वहां से खदेड़ दिया. समाचार प्रेषण तक जाम जारी था. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाने का प्रयास करवाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version