11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मवेशी लदे कंटेनर अनियंत्रित होकर पलटा

मवेशी लदे कंटेनर अनियंत्रित होकर पलटा

अवैध रूप से ढोये जा रहे मवेशी लदे कंटेनर अनियंत्रित होकर पलटा, चालक जख्मी

फोटो- 22 कैप्सन – घटना स्थल पर खड़ी कंटेनर.

प्रतिनिधि, बलुआ बाजार

ललितग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच 91स्थित क्वार्टर चौक के समीप शनिवार की अहले सुबह अवैध रूप से ढोये जा रहे मवेशी लदे कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी. इस घटना में चालक जख्मी हो गया. जानकारी मुताबिक कंटेनर नंबर यूपी 14 एफ टी 9262 पर अवैध रूप से मवेशी लादकर सिमराही की ओर से फारबिसगंज की ओर जा रहा था. इसी क्रम में ललितग्राम थाना क्षेत्र के क्वार्टर चौक के समीप एसएच 91 सड़क पर गलत दिशा में खड़ी एक पिकअप से टकरा गयी. जिसके बाद कंटेनर सड़क के खाई में जाकर गिर गयी. इस दुर्घटना में 06 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गयी. जिसे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमीन में दफना दिया. हालांकि अन्य मवेशियों को पुलिस के सामने ही आसपास के ग्रामीणों ने लूट लिया. घटना पर पहुंची भीमपुर पुलिस ने जख्मी चालक को आनन-फानन में नरपतगंज सदर अस्पताल में भर्ती करवाया और उक्त कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी.

जानकारी देते विहिप के जिला महामंत्री मुकेश यादव ने बताया कि बिहार के रास्ते बंगाल की ओर अवैध रूप से मवेशी तस्करी की नीयत से ले जा रहे कंटेनर हादसे का शिकार हुआ है. जिसमें 06 मवेशी की मौत हो गयी. जिसको घटना स्थल पर जमीन में दफना दिया गया. अन्य मवेशियों पर ग्रामीणों ने अपना हाथ साफ कर लिया. भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मवेशी लदे कंटेनर क्वार्टर चौक के समीप अनियंत्रित होकर पलटी मारी है. जिसका चालक इलाजरत है. बताया कि पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel