मस्जिद निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, विरोध में सड़क जाम

सुबह 8:00 बजे ही जाम कर्ता ने नुनुपट्टी चौक पर बांस बल्ली लगाकर बैठ गए

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:13 PM

– तीन घंटे तक सड़क जाम के कारण लोगों को आवाजाही में हुई परेशानी – एसडीएम के हस्तक्षेप पर हटाया गया जाम – पुरानी व नई जगह को लेकर चल रहा विवाद सुपौल. सदर प्रखंड अंतर्गत बलहा पंचायत स्थित नुनुपट्टी नंबर 01 व 02 के बीच स्थित मस्जिद निर्माण को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को फिर से एक पक्ष के लोगों ने मस्जिद निर्माण को लेकर नुनुपट्टी चौक को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह 8:00 बजे ही जाम कर्ता ने नुनुपट्टी चौक पर बांस बल्ली लगाकर बैठ गए. सड़क जाम की सूचना पर डीसीएलआर अली एकराम पहुंचे. जहां डीसीएलआर ने लोगों को काफी समझाया बुझाया, लेकिन जाम कर रहे लोगों ने बन रहे मस्जिद निर्माण को रोकने एवं ग्रामीण द्वारा नये जगहों पर मस्जिद के लिए खरीदी गयी पर मस्जिद बनाने की मांग करते रहे. इसके बाद जाम एसडीएम इंद्रवीर कुमार एसडीपीओ आलोक कुमार एवं सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार दलबल के साथ नुनुपट्टी चौक पहुंचे. लगभग दो घंटे तक अधिकारियों एवं जाम कर्ताओं के बीच में वार्तालाप हुई. आखिर में एसडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. एसडीएम ने दोनों पक्षों के पांच – पांच प्रबुद्ध लोगों को गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित डीसीएलआर कार्यालय बुलाया है. जहां दोनों पक्षों से बात कर समस्या का निदान किया जाएगा. पुरानी जगह पर मस्जिद को है मात्र 14 धूर जमीन जाम कर रहे लोगों ने बताया कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे फोर लाइन निर्माण के कारण नुनुपट्टी चौक पर स्थित मस्जिद का अधिकांश हिस्सा को तोड़ दिया गया था. इसके बाद उक्त मस्जिद को मात्र 14 धूर ही जमीन बचा. बताया कि ग्रामीण के सहयोग नए सिरे से मस्जिद निर्माण को लेकर वार्ड नंबर 01 में ही 06 कट्ठा 10 धूर जमीन मस्जिद के नाम से खरीदा गया. जिसकी सूचना ग्रामीण द्वारा लिखित रूप से डीएम को भी दी गई है. साथ ही उक्त जगह पर मस्जिद निर्माण कराने का अनुरोध भी किया गया है. बावजूद ठेकेदार के द्वारा 14 धूर जमीन पर ही मस्जिद निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जो बढ़ते आबादी के कारण कम पर जाएगी. पुरानी जगह पर ग्रामीणों ने दिया डेढ़ कट्टा जमीन दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि उनके पूर्वज शिवायत रसूल बख्श के द्वारा मस्जिद के लिए जमीन दान में दी गई थी. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे सड़क निर्माण को लेकर मस्जिद के अधिकांश हिस्सा को तोड़ दिया था. इसके बाद मस्जिद के निर्माण के लिए जमीन कम पड़ने लगा. इसके बाद पुनः मस्जिद के लिए शिवायत रसूल बख्श के वंशज के द्वारा करीब डेढ़ कट्टा जमीन दिया गया है. जहां पर ठेकेदार द्वारा मस्जिद निर्माण कार्य किया जा रहा है. आज दोनों पक्षों को बैठाकर होगी वार्ता एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने बताया कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. सड़क चौड़ीकरण होने के कारण नुनुपट्टी चौक स्थित मस्जिद के अधिकांश हिस्सा को तोड़ा गया था. कहा कि मस्जिद निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद है. पहल पक्ष मस्जिद का निर्माण उसी जगह हो इसको लेकर अडिग है. जबकि दूसरे पक्ष मस्जिद का निर्माण दूसरे जगह कराना चाहते हैं. दोनों पक्षों को गुरुवार को डीसीएलआर कार्यालय बुलाया गया है. जहां दोनों पक्षों की बात को सुना जायेगा. साथ ही मस्जिद निर्माण को लेकर दोनों पक्षों में सहमति भी कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version