रसोईया सह सहायकों के बीच पाक कला प्रतियोगिता आयोजित, विजेता को किया गया सम्मानित
30 रसोइयों का 3 समूह ए, बी और सी ग्रुप बनाया गया
राघोपुर. बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति सुपौल के तत्वावधान में शुक्रवार को मध्य विद्यालय राघोपुर के प्रांगण में रसोईया सह सहायकों के बीच पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में डीपीओ एमडीएम महताब रहमानी, बीईओ राघोपुर रीता कुमारी, डीपीएम पंकज कुमार, प्रखंड साधनसेवी अमित कुमार झा, जोध कुमार झा, रूपेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में विभिन्न स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गान सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. जिसके बाद पाक कला प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए सभी अधिकारियों व शिक्षकों के बीच सभी समूहों द्वारा भोजन करवाया गया. जानकारी देते प्रधानाध्यापक सिकेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि पाक कला प्रतियोगिता को लेकर प्रखंड क्षेत्र के 15 विद्यालयों से 30 रसोइया ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. बताया कि इन 30 रसोइयों का 3 समूह ए, बी और सी ग्रुप बनाया गया. प्रत्येक समूह में 10 रसोइया को शामिल किया गया. भोजन उपरांत तीनों ग्रुप को अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. प्रथम ग्रुप को 2000 रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र, द्वितीय ग्रुप को 1500 रुपये व प्रशस्ति पत्र व तृतीय ग्रुप को 1000 रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक सिकेन्द्र प्रसाद यादव, राज नारायण जायसवाल, विवेकानंद सिंह, उमेश मंडल, सुशील कुमार, सुनीता कुमारी, देवता चौधरी, किरण कुमारी, शिवम सिंह, पंकज कुमार, शिव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है