ब्लॉक से लेकर थाना तक भ्रष्टाचार का है बोलबाला, बिना घूस का नहीं होता कोई काम

राजद प्रदेश सचिव श्याम यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के कुशासन से लोग मुक्त होना चाहते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 5:53 PM

– राजद द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान जदिया. मानगंज पश्चिम पंचायत स्थित भवेश कुमार सिंह के आवासीय परिसर में शनिवार को ब्रह्मदेव यादव की अध्यक्षता एवं राजद जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सरदार व प्रदेश सचिव श्याम यादव की उपस्थिति में सदस्यता अभियान चलाया गया. जिसमें भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रशाखा पदाधिकारी भवेश कुमार सिंह सहित दर्जनों युवा, महिला व किसान ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. जिसे माला पहनाकर जिलाध्यक्ष श्री सरदार ने स्वागत किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सरदार ने कहा कि राजद गरीब गुरबों की पार्टी है. राजद सदा गरीबों की आवाज उठाती रही है. राजद प्रदेश सचिव श्याम यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के कुशासन से लोग मुक्त होना चाहते हैं. दिन दहाड़े हत्या व लूट हो रही है. ब्लॉक से लेकर थाना तक भ्रष्टाचार कायम है. बिना घूस के कोई काम नहीं हो रहा है. इस मौके पर मानगंज पश्चिम मुखिया दिनेश सरदार, बीरेंद्र यादव, बलबीर यादव, जिप सदस्य प्रवेश प्रवीण, अखिलेश यादव, श्याम किशोर सुशील, जगदेव राम, पूर्व मुखिया लक्ष्मी नारायण सरदार, सज्जन यादव, अभिषेक, सुनील, दीपचंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, पिंकू यादव, दुलीचंद्र आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version