70 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद, तस्कर गिरफ्तार

तलाशी के क्रम में युवक के पास से प्लास्टिक के बोरे में रखे गए 70 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 6:14 PM

राघोपुर. पुलिस ने बुधवार की संध्या थाना क्षेत्र के धर्मपट्टी गांव स्थित एनएच 27 पर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जानकारी देते थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरफ लाया जा रहा है. सूचना के आलोक में पुलिस ने एनएच 27 पर वाहन चेकिंग शुरू कर दिया. बताया कि इसी दौरान पुलिस ने भपटियाही की ओर से आ रहा एक बाइक पर सवार युवक को रोकने का प्रयास किया गया तो युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन पुलिस बल ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में युवक के पास से प्लास्टिक के बोरे में रखे गए 70 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के परसरमा वार्ड नंबर 6 निवासी अभिषेक कुमार के रूप में की गयी. उसके बाद बाइक व बरामद कफ सिरप के साथ युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड अंकित कर आरोपित युवक को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version