एक अगस्त को काउंसिलिंग, शिक्षकों को आवंटित किया जायेगा विद्यालय
4,621 नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा में हासिल की सफलता
– 4,621 नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा में हासिल की सफलतासुपौल. नियोजित शिक्षकों के सक्षमता परीक्षा के बाद उनके पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग ने कार्यवाही शुरू दी है. 01 अगस्त से शिक्षकों की काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी. साथ ही उन्हें स्कूल भी आवंटित कर दिया जाएगा. काउंसिलिंग के लिए मूल प्रवेश पत्र का वितरण शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जिले भर से कुल 04 हजार 621 नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा में सफलता हासिल की है. सभी शिक्षकों का मूल प्रवेश पत्र बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए जमा लिया गया था. अब 01 अगस्त से काउंसिलिंग निर्धारित है. इसके लिए सभी बीआरसी में मूल प्रवेश पत्र का वितरण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इससे पूर्व बुधवार से मूल प्रवेश पत्र वितरण का समय निर्धारित किया गया था लेकिन विभागीय पोर्टल की खराबी को लेकर शिक्षकों को खाली हाथ लौटना पड़ा. इसके लिए सभी बीआरसी में संकुलवार काउंटर बनाया गया है. काउंटर के माध्यम से कागजातों की जांच कर शिक्षकों को मूल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है. इसको लेकर सदर सहित विभिन्न बीआरसी में देर शाम तक शिक्षकों की लाइन लगी रही. भीड़ अधिक होने की वजह से महिला शिक्षकों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा.
डीआरसीसी में काउंसिलिंग का होगा आयोजन
01 अगस्त से डीआरसीसी में काउंसिलिंग का समय निर्धारित किया गया है. शिक्षकों के लिए अलग-अलग टाइम स्लॉट निर्धारित है. इसी दौरान शिक्षक काउंसिलिंग में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि समक्षता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के प्रमाण पत्र का सत्यापन सुबह 09 बजे से शुरू होगा जो पांच स्लॉट में शाम 04 बजे चलेगा. काउंसिलिंग के लिए डीआरसीसी में वर्गवार और विषयवार काउंटर बनाया जाएगा. शिक्षकों को उनके स्लॉट की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर मिलेगी. प्रत्येक चरण के सत्यापन की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. इसके बाद शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है