– बीडीओ को सौंपा गया पांच सूत्री ज्ञापन छातापुर. मुख्यालय स्थित मवेशी अस्पताल परिसर में मंगलवार को भाकपा एवं भाकपा माले के संयुक्त तत्वावधान में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. हक दो वादा निभाओ अभियान फेज टू के तहत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा अंचल परिषद के सचिव रघुनंदन पासवान तथा संचालन माले नेता श्रवण कर रहे थे. धरना प्रदर्शन के उपरांत नेताओं का शिष्टमंडल प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचा और पांच सूत्री मांग पत्र बीडीओ को समर्पित किया गया. भाकपा माले जिला सचिव जयनारायण यादव ने कहा कि लघु उद्यमी योजना के तहत 70 हजार से कम आय वाले परिवारों को आवास, भूमि एवं कल्याणकारी योजनाओं के लिए राज्यव्यापी धरना कार्यक्रम किया गया. कहा कि सरकार द्वारा चुनाव के वक़्त बड़े-बड़े वादे किये गए. लेकिन धरातल में एक भी कार्य नहीं हो रहा है. उल्टे गरीब मजदूर किसानों से योजना लाभ के लिए आर्थिक शोषण किया जा रहा है. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि जिस प्रकार नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर स्थित कृष्णा नगर में गैरमजरूआ आम जमीन पर बसे दलित 80 परिवारों के साथ रात में बर्बर कार्रवाई की गई. जिसमें एक दलित की हर्ट अटैक से मौत भी हो गई. ऐसे सामंती ताकतों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. खेग्रामस जिला सचिव जन्मजय राई एवं किसान महासभा जिला अध्यक्ष अच्छेलाल मेहता ने कहा बीजेपी की सरकार में प्रधानमंत्री मोदी के सभी वादे जुमला साबित हुआ है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि 95 लाख परिवारों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत देंगे. भूमिहीनों को को पांच डिसमिल जमीन एवं किसानों का आय दोगुना करने का वादा किया था. उन वादों को भाकपा माले एवं वामदल जुमला साबित होने नहीं देंगे. मौके पर माले नेता तारणी यादव, नवल किशोर मेहता, ममता देवी, विभा देवी, सुनीता देवी, भाकपा के बेचन सिंह, सूर्यनारायण पासवान, जहरूल, मीसा, सुरेंद्र सरदार, राम ईश्वर सिंह, मो कालिम, बेबी देवी, सविना प्रवीण, दुर्गा सरदार, मो मुस्लिम, संतोष सियोटा, वीना शर्मा, कामेश्वर यादव, मीना देवी, फुलवंती देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है