छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक धर्मशाला परिसर में रविवार को भाकपा अंचल परिषद की विस्तारित बैठक हुई. पार्टी नेता बेचन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंचल सचिव रघुनंदन पासवान सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में जनहित के मुद्दों को लेकर होने वाले प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. वहीं केंद्र व राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों की भर्त्सना की गई. अंचल सचिव श्री पासवान ने कहा कि पार्टी के राज्य इकाई के आह्वान पर 09 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय तथा 19 सितंबर को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. प्रदर्शन के बाद जनहित के कार्यों एवं जनसमस्याओं के समाधान के लिए मांगपत्र समर्पित किया जाएगा. कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के गलत नीतियों से खासकर दलित शोषित, गरीब, मजदूर व किसान परेशान है. इन वर्ग की समस्याओं को कोई सुनने वाला नहीं है. सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, दलाल व बिचौलियों से आम जनता त्राहिमाम कर रही है. गरीबों की हकमारी हो रही है. महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ते अपराध से लोगों का जीना मुहाल है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर पार्टी के द्वारा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. अंचल सचिव ने कार्यकर्ता एवं आमजनों से आगामी आंदोलन में सहभागी बनकर इसे सफल बनाने का अनुरोध किया. मौके पर कमलेश्वरी राम, सूर्यनारायण पासवान, जगदेव यादव, बुचाय यादव, बीरबल झा, रामविलास सादा, शंकर कुमार, फुलेश्वर पासवान, दीपो सादा, रामईश्वर सिंह, प्रभू सिंह, किनू पासवान, लालो सिंह, मो मुर्शीद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है