– केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ की नारेबाजी छातापुर भाकपा अंचल परिषद द्वारा सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया. भाकपा राज्य परिषद पटना एवं वाम दलों के आह्वान पर किये गए प्रदर्शन का नेतृत्व अंचल परिषद सचिव रघुनंदन पासवान कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान हाथ में बैनर व झंडा लिये कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर डॉ भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का आरोप लगाते कार्यकर्ता एक स्वर में उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन के उपरांत अंचल सचिव श्री पासवान के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने प्रखंड कार्यालय जाकर 15 सूत्री मांगों का स्मारपत्र समर्पित किया. साथ ही पूर्व से लंबित सभी मांग पत्रों में उल्लेखित समस्याओं का निदान करने तथा उस दिशा में ठोस पहल करने का अनुरोध किया गया. स्मार पत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफे देने, स्मार्ट मीटर लगाने के निर्णय को वापस लेने, बढती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व अपराध पर अंकुश लगाने, अंचल क्षेत्र में सर्वे के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, मुख्यालय बाजार सहित विभिन्न ग्रामीण सड़कों को अभियान चलाकर अतिक्रमण से मुक्त करने, बिहार सरकार से बंदोबस्ती, सिलिंग व भूदान की जमीन के पर्चा धरियों को दखल दिलाने, मनरेगा योजनान्तर्गत बेरोजगार मजदूरों को जॉब कार्ड बनाकर उसे बेरोजगारी भत्ता देने आदि मांगे शामिल हैं. मौके पर बेचन सिंह, बाबूलाल उरांव, अनमोल यादव, विंदी यादव, जगदेव यादव, बुचाय यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है