– एनडीए सरकार में दिनों दिन बढ़ती जा रही आपराधिक घटनाएं छातापुर. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाकपा अंचल परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया. राज्य परिषद के आह्वान पर अंचल परिषद के सचिव रघुनंदन पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ता झंडा-बैनर के साथ सड़क पर उतरे और केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद सचिव श्री पासवान ने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर बीडीओ को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा. मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप नुक्कड़ सभा में श्री पासवान ने केंद्र व राज्य सरकार के गलत नीतियों की आलोचना की. वहीं बढ़ते अपराधिक घटनाओं, महंगाई, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी व बेरोजगारी आदि मुद्दों पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में आपराधिक घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या का मामला हो या मुजफ्फरपुर के डीवीआर कंपनी में हुई युवतियों के साथ यौन शोषण की घटना. बिहार में कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर रही है. एक सप्ताह पूर्व छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया में अपराधियों ने तांडव मचाया और घर का किवाड़ तोड़कर युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. इस प्रकार की घटनाओं से आम आवाम काफी डरे सहमे हुए हैं. कहा कि खासकर भूमि विवाद सुलझाने में एनडीए की सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. मांग पत्र में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की जांच करने, राशन कार्ड जारी करने के नाम पर हो रही अवैध उगाही पर रोक लगाने, भूमि सर्वे कार्य में सर्वे अमीन द्वारा गैर मजरुआ खाते की जमीन को बगैर साक्ष्य के खाता दर्ज करने तथा रैयतों से सर्वे के नाम पर मोटी रकम की वसूली पर रोक लगाने आदि शामिल हैं. मौके पर बेचन सिंह, बुचाय यादव, जगदेव यादव, सुरेंद्र सरदार, बाबूलाल उरांव, फुलेश्वर पासवान, सीताराम पासवान, बिंदी यादव, सूर्यानंद पासवान मुख्य रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है