हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
कहा बिजली विभाग को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों पर स्मार्ट मीटर लगवाने का बनाया जा रहा दवाब
कहा बिजली विभाग को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों पर स्मार्ट मीटर लगवाने का बनाया जा रहा दवाब त्रिवेणीगंज. हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत शनिवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. सैकड़ों वामपंथी कार्यकर्ताओं ने खेग्रामस जिलाध्यक्ष जन्मजाई राइ के नेतृत्व में विज्ञान कॉलेज से रैली निकाली, जो नारेबाजी करते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया और प्रखंड कार्यालय परिसर में जमा हुए. बाद में सभी कार्यकर्ता मवेशी अस्पताल के परिसर में धरना पर बैठ गए. धरना को संबोधित करते हुए माले के जिला सचिव जयनारायण यादव ने कहा कि बिहार सरकार ने भूमिहीनों के लिए पांच डिसमिल जमीन देंगे, वह वादा पूरा नहीं हो पाया है. आज तक और जमीन के मुद्दे पर सरकार गोलमोल जवाब देती है. सरकार ने जातीय जनगणना के बाद कहा था कि जनगणना में आये अत्यंत गरीब परिवार को रोजगार के लिए दो लाख रुपये देंगे. सरकार यह बात भूल गयी. भाकपा माले उसी वादा को याद करवाने के लिए हक दो-वादा निभाओ अभियान चला रही है. कहा कि सरकार जनता का शोषण करने के लिए प्रीपेड बिजली मीटर लगवा रही है. धरना को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिला सचिव अच्छेलाल मेहता ने बिहार में जनता हर तरह से बेहाल है. भ्रष्टाचार चरम पर है और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है. भाकपा माले मांग करती है कि तुरंत प्रशासनिक व्यवस्था को ठीक किया जाए. सभा को संबोधित करते हुए आइसा के जिला सचिव डॉ अमित चौधरी ने कहा कि सरकार ने 2022 तक सबको पका मकान देने का वादा किया था और वह वादा जुमला साबित हुआ है. कहा कि भूमिहीनों को जमीन नहीं होगा, तब तक मकान की बात करना बेईमानी है. सरकार पहले जमीन दे और तब घर दें. आज बिहार सरकार जबरदस्ती जनता पर प्रीपेड मीटर लगवाने का काम कर रही है, कहा कि यह मीटर ही इसलिए लगाया जा रहा है जिससे बिजली कंपनी को फायदा पहुंचे और गरीबों की बिजली कटौती कर अमीरों के मकान में बिजली पहुंचाया जाये. कहा कि बिहार में हो रहे बलात्कार, हत्याओं पर तुरंत रोक लगाया जाय. वरना इस विभिन्न मुद्दों को लेकर भाकपा माले उग्र आंदोलन करेगी. धरना के बाद भाकपा माले के शिष्टमंडल त्रिवेणीगंज अंचलाधिकारी से वार्ता की और उन्हें मांगों से संबंधित आवेदन सौंपा. सभा को छात्र नेता संतोष कुमार सियोटा, कामेश्वर यादव, उर्मिला कम्पा, मो मुस्लिम, वीणा देवी, मीणा देवी, दुर्गी सरदार आदि ने संबोधित किया. धरना कार्यक्रम में सुरेश मंडल, सीताराम मुखिया, बलदेव राम, त्रिफुल देवी, कृष्णा कुमार, मोमनी देवी, गीता देवी, सनोज कुमार, किरण देवी, चंदा देवी, कविता देवी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है